Sunday, September 6, 2015

बस्ती में भोजपुरी अभिनेता पवन के अपहरण का प्रयास

लखनऊ। बस्ती में आज भोजपुरी फिल्म के गायक तथा अभिनेता पवन सिंह के साथ लूट तथा अपहरण का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद पवन सिंह ने गोरखपुर पहुंचकर पुलिस के साथ ही मीडिया को घटना की जानकारी दी।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह के साथ बस्ती जिले के किसी स्थान पर मारपीट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश पवन सिंह का मोबाइल फोन ले गये। घटना के बाद पवन सिंह लोगों की मदद से दूसरे वाहन से गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर में अपने मामा के जेबी सिंह के घर मोहद्दीपुर में रुके पवन सिंह ने बस्ती में फिल्म की शूटिंग के लिए वह लखनऊ एयरपोर्ट से किराए के वाहन से चले। वह बस्ती जिले की सीमा में पहुंचे थे कि अज्ञात बदमाशों ने अपनी गाड़ी सडक के बीच में खडी कर उनके वाहन को रोक लिया। बकौल पवन सिंह गाड़ी से उतरकर बदमाश उनके वाहन चालक को गाली देने लगे और उसेनीचे उतार दिया। मैने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो वे गाली देते हुए मेरे वाहन में आकर बैठ गए और उसे लेकर तेज गति से भगाने लगे। उन्होंने बलपूर्वक मेरा बैग और मोाबाइल फोन ले लिया। उनकी मंशा भांपकर बस्ती जिले के एक भीड़ वाले स्थान पर चलती गाडी से कूद गया। वहां शोर मचाने पर जनता जब सामने आयी तो बदमाश गाड़ी छोडकर भाग गए। गाड़ी में मेरा बैग तो मिल गया है, लेकिन मोबाइल फोन बदमाश लेते गए हैं।
पवन ने बताया कि जिस स्थान पर मैं गाड़ी से कूदा था उसका नाम मुझे याद नहीं है। वहां के लोगोंं ने मेरा परिचय जानने के बाद मुझे गाड़ी से गोरखपुर में मेरे मामा के घर तक पहुंचाया। इस घटना से मैं सदमे में हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या आपने इसकी सूचना बस्ती या किसी भी जिले की पुलिस को दी, अभिनेता ने बताया कि घटना के बाद वह इतना डर ​​गए थे कि सीधे मामा के घर गोरखपुर चले आए। कल शूटिंग के लिए बस्ती जाएंगे और फिर पुलिस को लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
घटनाक्रम की विश्वसनीयता पर सवाल किए जाने पर पवन सिंह ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम हैं कि उन पर हमला क्यों किया गया तथा इसके पीछे किसका हाथ है, लेकिन इस घटना से वे डरे जरूर हैं। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि यह घटनाक्रम किसी भी तरह से 'पब्लिसिटी स्टंट' नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का प्रचार करके उन्हें क्या हासिल होगा।

No comments:

Post a Comment