Sunday, September 6, 2015

बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर इंसान भी बनाये अध्यापक : शकील सिद्दीक़ी




 लखनऊ।  मदर सेवा संस्थान का चबूतरा थिएटर पाठशाला द्वारा महर्षि सुपंच सुदर्शन विद्यालय अम्बेडकर नगर लखनऊ में पुस्तक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस मौके पर महेश चन्द्र देवा ने बताया की सैकड़ों गरीब बच्चों को पुस्तक प्रदान की गयी बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। इस कार्यक्रम में "शिक्षा के उद्देश्य " पर गोष्ठी की गयी जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शकील सिद्दकी जी ने किया इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता एवं समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र मौर्य, आल इंडिया वर्कर्स काउंसिल  के राष्टीय अध्यक्ष ओ पी सिन्हा, विद्यालय प्रबंधक ननकऊ लाल हरदोई , मदर सेवा संस्थान के सचिव महेश चन्द्र देवा  नागरिक परिषद से के के शुक्ल छात्र नेता वीरेन्द्र त्रिपाठी ने अपने विचार रखें।  इस मौके पर होमेन्द्र मिश्रा, ज्योति राय, राजेश पुजारी, गोपाल,चित्रकार  अखिलेश कुमार  छायाकार दनेश पाल सिंह रंगकर्मी लक्ष्मी गुप्ता, मंजीत राज़, उप प्रधानाचार्य मुन्ना लाल वर्मा, ज्योति सुदर्शन,  मिथलेश कश्यप इत्यादि उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment