Sunday, September 6, 2015

एक परिषदीय विद्यालय: छह बच्चे, छह शिक्षक और सालाना खर्च 25 लाख

लखनऊ। महज छह बच्चों की पढ़ाई का सालाना खर्च लगभग 25 लाख रुपये है। एक परिषदीय विद्यालय यह खर्च कर रहा है। गाजीपुर बिरनो क्षेत्र स्थित देवकठिया के इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में छह बच्चों को पढ़ाने के लिए छह महिला शिक्षक तैनात हैं और उनके वेतन पर सालाना 25 लाख रुपये खर्च आते हैं। यह विद्यालय बेपटरी हो चली बेसिक शिक्षा व्यवस्था को बेपर्दा करने के लिए काफी है। यह विद्यालय छह साल पहले खोला गया। जागरण टीम ने इसकी पड़ताल की। किसी दिन यहां छह से अधिक बच्चे नहीं मिले। हालांकि रजिस्टर में 26 पंजीकृत हैं। मानक के अनुसार 40 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। चलिए मान लेते हैं, जूनियर स्कूल की तीनों कक्षाओं छह, सात व आठ के लिए एक-एक शिक्षक होने चाहिए तो भी यहां तीन से अधिक शिक्षकों की तैनाती तो नहीं ही होनी चाहिए। लेकिन, विभाग की मेहरबानी, शहर के बगल में पदस्थापना की होड़, सब चलता है। इस स्कूल के शिक्षकों के वेतनमान से एक बच्चे की पढ़ाई का सालाना खर्च निकाला जाए तो यह चार लाख रुपये से ज्यादा आता है। गाजीपुर के प्रभारी बीएसए सीताराम ओझा ने बताया कि शीघ्र ही जांच की जाएगी और अतिरिक्त शिक्षकों का स्थानांतरण कर एकल विद्यालयों पर तैनात किया जाएगा। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12842293.html#sthash.ch4LwyKL.dpuf

No comments:

Post a Comment