Tuesday, September 8, 2015

रंग मंच से मिली बॉलीवुड की पहचान - समर्थ चतुर्वेदी

भोपाल रंगमंच से मुंबई पहुंचे भोपाल के समर्थ चतुर्वेदी आज भोजपुरी में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। अब तक उन्होंने ३५ सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में लीड करेक्टर निभा चुकें हैं साथ ही टी वी धारावाहिक बालिका बधु, अधूरा बंधन, मुआवजा और सास बिना ससुराल जैसे धारावाहिको में कई किरदार निभा चुकें हैं। और हिंदी फिल्म "ज़िन्दगी जिलेबी" और "सी डी कांड"  अहम भूमिका निभाई हैं। उनके लिए  भोपाल रंगमंच से उठ कर भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था।  इन्होने सुजीत कुमार जी की फिल्म "बलमा बड़ा नादान" से कैरियर की शुरुआत की थी। फिल्म "त्रिनेत्र" "टाइगर" बी बी न0 १ संसार और तेरी कसम  में निगेटिव किरदार को खूब सराहा गया।  इस साल का अंत तक रिलीज़ होने वाली भोजपुरी फिल्म "भईल तोहरा से प्यार आई लव यू" में दमदार करेक्टर के साथ दमदार लुक में नज़र आएंगे।
न्यूज़ -अजय सिंह   

No comments:

Post a Comment