समाज आज विखरता जा रहा हैं हर जगह मनुष्य जानवर बनता जा रहा हैं। इस समाज में अनेक बुराईया पैदा हो गयी हैं। राजनीतिक अपराध का रखैल बनता जा रहा है। भ्रष्टाचार इस तरह से व्याप्त हैं कि जैसे कैंसर। चपरासी से लेकर सचिव नेता से लेकर मंत्री तक इस रोग से पीड़ित हैं। आज के समय में मनुष्य एक दूसरे का दुश्मन बन चूका हैं नैतिकता के नाम का कुछ बचा ही नहीं हैं। समाज में इतनी असमानता हैं की किसी को खाने को दाना नहीं हैं तो किसी को पैसा रखने का जगह नहीं। अतः हम इस समाज को कहाँ ले जा रहें हैं। आज के नेता जाति धर्म प्रान्त को हथियार बना कर इस्तेमाल कर रहें हैं और रातों रात स्टार बन जा रहें। अगर ऐसे समाज का परिवर्तन नहीं होगा तो सच मुच इस धरा का विनाश हो जायेगा जिसके लिए न कुदरत ना ही ईश्वर जिम्मेदार होगा। विनाश के लिए तो इन्सान ही काफी हैं। अतः नैतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक परिवर्तन बहुत जरूरी हैं। यही लोकसेना का उद्देश्य हैं और लोक सेना प्रमुख सोमेश सिंह ने बताया की हम लोक सेना के द्वारा सभी को जोड़ के परिवर्तन जरूर लाएंगे और हमे विश्वास हैं की लोक सेना इस कार्य में सफल होगा।

No comments:
Post a Comment