अब तो सच में लोग पुलिस वाला समझने लगे हैं - अमित शुक्ला
बिहार के बेतिया जिले के मिस्कार टोला के रहने वाले अमित शुक्ला अधिकतर हर फिल्मों में पुलिस का रोल निभाएं हैं। जैसे की रावण, शूट एट वडाला, सत्या पार्ट -२ , स्पेशल २६, अटैक २६/११, किक जैसी फ़िल्में की हैं तथा टी वी पर सावधान इंडिया, पुलिस फाइल के बहुत सरे एपिसोड किये जिनमे अधिकतर पुलिस का किरदार रहा हैं। जिससे लोग सच में पुलिस वाला समझने लगें हैं। पर फ़िल्मी पुलिस हैं।
फ़िल्मी चकाचौंध में लगता हैं सब कुछ सहज होता हैं पर ऐसा नहीं होता हैं। ऐसी चकाचौध में मुंबई पहुंचे। फिर वहां उन्होंने रात में वॉचमन का काम किये और दिन में थिएटर करते रहे। परिश्रम और लगन से वो आज बॉलीवुड जो मुकाम बनाया हैं वहां पहुचना हर इंसान को पहचान नामुमकिन हैं।
न्यूज़ - अरविन्द मौर्य
No comments:
Post a Comment