लखनऊ। भातखंडे महाविद्यालय से शिक्षण प्राप्त कर संदीप कुमार ने भोजपुरी संगीत में अपना एक अलग पहचान बनाया हैं। विगत सात वर्षों से लखनऊ दूरदर्शन में अपनी प्रस्तुतियाँ दे रहें। इसके अलावा हज़ारों स्टेज प्रोग्राम कई शहरों में कर चुकें हैं तथा साथ ही दर्जनों गानों को अपनी धुन दे चुके हैं इनकी पहली एल्बम " २०१२ के भूकम्प" थी। अभी हालिया मुलाक़ात हुई तो उन्होंने बताया की हमारी नयी कम्पोज़ की गयी एल्बम " कई देब विधानसभा भंग राजाजी " जल्द बाजार में उपलब्ध होने वाली हैं।

No comments:
Post a Comment