Wednesday, September 9, 2015

बच्चों को जीने का गुण सीखा रही हैं चबूतरा थिएटर पाठशाला।

लखनऊ।  "हम हैं नवाब" नाटक अपनी हास्य व्यंग्य से दर्शकों को लखनवी अंदाज़ से रूबरू कराया।  मदर सेवा संस्थान द्वारा संचालित चबूतरा थिएटर पाठशाला रविदास पार्क नेहरू नगर, डालीगंज में शिक्षक दिवस पर दो नाटकों का प्रतुतियाँ दी। इस अवसर पर बच्चों ने अपने चबूतरा थिएटर पाठशाला के शिक्षकों महेश चन्द्र देवा, सुरेश कुमार सुदर्शन, लक्ष्मी गुप्ता, ऋचा आर्य, अपूर्व आनंद, अखिलेश कुमार, मंजीत राज़, दानेश पाल सिंह   को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्द ब्यँग्यकार पंकज प्रसून कार्यक्रम का उद्घाटन किये।  चबूतरा थिएटर पाठशाला का १४ वर्षीय बाल नाटककार  मो0 अमन अपने द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक "हम हैं नबाब" की प्रस्तुति की जिसमें नबाब के किरदार में मो0 अमन मो० आरिफ  और सचिन ने अदा किया तथा इनके बेगमों का किरदार स्वाति, निधि व वैशाली ने निभाया। तथा नौकर एवं कांस्टेबल  में हर्ष गौतम निभाया। वहीँ दूसरी प्रस्तुति महेश चन्द्र देवा लिखित एवं निर्देशित "पहल करें" थी जिसमें रिया, दिया, सोनिया आकाश प्रिन्सी, नैनसी, शेखर, ने बखूबी अभिनय  किया।  इसके आलावा नृत्य प्रस्तुति नैनसी, माही, स्वाति, ज्योति, श्लोक, प्रिया, शेखर, आकाश, तनु, करिश्मा  ने किया।  अंत में शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।    

No comments:

Post a Comment