खुद बच्ची हो कर भी १३ अनाथ बच्चों को जिम्मेदारी उठा रही हैं सृष्टि।
जी हम लखनऊ की सृष्टि अरोरा मासूम सी बच्ची की बात कर रहें हैं। खुद बच्ची हो कर भी १३ अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लेकर यह बता दिया की इंसान का इंसानियत से बढ़कर कोई मज़हब नहीं होता हैं और इंसानियत के या परोपकार के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता हैं। जहाँ आज के युग में खुद का खर्च चलाना मुस्किल हैं वहीँ ये बच्ची अनाथ बच्चों को गोद लिया हैं। आपको बताते चलते हैं की ये बच्ची स्टेज क्लासिकल डांस परफॉर्मर हैं अभी tak सैकड़ों स्टेज परफॉर्म कर चुकी हैं साथ ही कई पुरस्कारों से नवाज़ी जा चुकी हैं।








No comments:
Post a Comment