*मन उड़ा उड़ा जाए - जुबिन नौटियाल ।*
लखनऊ।। आज आज जुबिन नौटियाल का एक और नया गाना लांच किया गया जिसका टाइटल मन उड़ा उड़ा जाए लांच किया गया जो पहले ही दिन यूट्यूब पर धूम मचा दिया है। यह गाना हिंदी फिल्म डिअर दिया का है जो की कनाडा भाषा की सुपरहिट फिल्म दीया का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म कन्नड़ वर्जन में काफी सक्सेज रही है । इसी को देखते हुए इससे हिंदी रीमेक किया गया। जिसका पहला गाना आज लांच किया गया। यह फिल्म मैट्रिक्स इंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा है तथा इस फिल्म का निर्देशन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर के अशोका ने किया है यह फिल्म बहुत ही प्यारी लव स्टोरी लोगों को हिला के रख देने वाली क्लाइमैक्स बहुत पसंद आएगी इस फिल्म का छायांकन अशोक मिश्रा ने किया है। और इसे लिखा है कि यह के एस अशोका ने। सह निर्देशन के रूप में सचिन पाल रहे हैं । साथ ही इस फिल्म का संगीत ऋषभ श्रीवास्तव एवं महेश राकेश संदीप ने किया है। इस फिल्म का गीत लाडो सुवालका, एस अमीर हुसैन, चारु चौधरी, अमित सागर लिखे है। इस फिल्म के नृत्य निर्देशन पवनबाब तथा कॉस्टयूम डिजाइन खुशबू सिंह कला निर्देशन स्नेहा मोटवानी एवं संकलन अक्षय कुमार ने किया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दयानंद यादव है। इस फिल्म मैं मैं सिंगरों की बात करें तो जुबिन नौटियाल के साथ पलक मुच्छल शंकर महादेवन ऋषभ श्रीवास्तव ज्योतिका टंगरी है।
इस फिल्म में ओरिजिनल फिल्म के हीरो पृथ्वी नंबर के साथ महीका कुशवाहा उज्जवल शर्मा मृणाल कुलकर्णी मुख्य रूप से काम किए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 जून को रिलीज हो रही है आप अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं तथा इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर पिछले दिनों लांच किया गया जो ऑलरेडी यूट्यूब पर धूम मचाए पड़ा है।
https://youtu.be/HEaZ99jRNE4







