Friday, June 10, 2022

लखनऊ में हिंदी मूवी ' डियर दिआ' की स्क्रीनिंग से पहले सेलिब्रेशन।

 




कल हिंदी मूवी #DearDia के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित Cinepolis सिनेमा में एक्टर आहिल खान द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आहिल खान अपने साथी को एक्टर कपिल तिलहरी, राहत शेख, डायरेक्शन टीम से मैं और मीडिया बंधुओं साथ आहिल खान का परिवार और उनके मित्रगण समलित हुए। फिल्म के स्क्रीनिंग के पहले केक काट कर सब एक दूसरे को बधाईयां दिए और फिल्म की सफलता हेतु कामना की। मीडिया बंधुओं से बात करते हुए आहिल खान ने सबसे पहले निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा, निर्देशक के एस अशोका को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ में सभी कलाकार एवं तकनीशियन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इस टीम का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं । पूरी टीम के कड़ी परिश्रम आप को इस फिल्म में देखने को मिलेगी और लोगो को पसंद भी आएगी, यह फिल्म का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा लखनऊ में शूट की गई है, और यहां के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्मांकन किया गया है। इस फिल्म के सारे गाने लाजवाब है जिसमें जुबिन नौटियाल, पलक मुच्छल, शंकर महादेवन, ज्योतिका तंगीरी ऋषभ श्रीवास्तव की मधुर आवाज है। कलाकारों की बात करे तो मिहिका कुशवाहा,पृथ्वी अंबर, उज्वल शर्मा, आहिल खान मृणाल कुलकर्णी, कपिल तिलहरी, राहत शेख के साथ कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह फिल्म नेट्रिक्स एटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म के निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा, निर्देशक के एस अशोका, छायांकन अशोक मिश्रा, सह निर्देशक सचिन पाल, एक्सक्यूटिव निर्माता दयानंद यादव, लाइन प्रोड्यूसर योगेश मिश्रा, राहत शेख, लेखक के एस अशोका, तारिक मोहम्मद, है।

Monday, May 16, 2022

मन उड़ा उड़ा जाए - जुबिन नौटियाल ।

 *मन उड़ा उड़ा जाए - जुबिन नौटियाल ।*



लखनऊ।। आज आज जुबिन नौटियाल का एक और नया गाना लांच किया गया जिसका टाइटल मन उड़ा उड़ा जाए लांच किया गया जो पहले ही दिन यूट्यूब पर धूम मचा दिया है। यह गाना हिंदी फिल्म डिअर दिया का है जो की कनाडा भाषा की सुपरहिट फिल्म दीया का हिंदी रीमेक है।  यह फिल्म कन्नड़  वर्जन में काफी सक्सेज रही है । इसी को देखते हुए इससे हिंदी रीमेक किया गया।  जिसका पहला गाना आज लांच किया गया। यह फिल्म मैट्रिक्स इंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा है तथा इस फिल्म का निर्देशन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर के अशोका ने किया है यह फिल्म बहुत ही प्यारी लव स्टोरी लोगों को हिला के रख देने वाली क्लाइमैक्स बहुत पसंद आएगी इस फिल्म का छायांकन अशोक मिश्रा ने किया है। और इसे लिखा है कि यह के एस अशोका ने। सह निर्देशन के रूप में सचिन पाल रहे हैं । साथ ही इस फिल्म का संगीत ऋषभ श्रीवास्तव एवं महेश राकेश संदीप ने किया है। इस फिल्म का गीत लाडो  सुवालका, एस अमीर हुसैन, चारु चौधरी, अमित सागर लिखे है। इस फिल्म के नृत्य निर्देशन पवनबाब तथा कॉस्टयूम डिजाइन खुशबू सिंह कला निर्देशन स्नेहा मोटवानी एवं संकलन अक्षय कुमार ने किया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दयानंद यादव है। इस फिल्म मैं मैं सिंगरों की बात करें तो जुबिन नौटियाल के साथ पलक मुच्छल शंकर महादेवन ऋषभ श्रीवास्तव ज्योतिका टंगरी है। 

इस फिल्म में ओरिजिनल फिल्म के हीरो पृथ्वी नंबर के साथ महीका कुशवाहा उज्जवल शर्मा मृणाल कुलकर्णी मुख्य रूप से काम किए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 जून को रिलीज हो रही है आप अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं तथा इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर पिछले दिनों लांच किया गया जो ऑलरेडी यूट्यूब पर धूम मचाए पड़ा है।

https://youtu.be/HEaZ99jRNE4

Wednesday, May 4, 2022

कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म 'डियर दीया' हिंदी में होगी रिलीज, मेकर्स ने किया ऐलान तो एक्साइटेड हुए फैन्स

 



हम दक्षिण भारतीय फिल्मों को उनके मूल रूप में कितना भी प्यार करें, उनके हिंदी रीमेक अलग तरह से हिट होते हैं. इन दिनों सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'दीया' का हिंदी रीमेक लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म डियर दीया की सिर्फ अनाउंसमेंट ने ही फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. अगर आप इस फिल्म के बारे में और जानना चाहते हैं तो बता दें नेट्रिक्स एंटरटेनमेंट ने 8 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डियर दीया का पहला पोस्टर जारी किया है.

पोस्टर के सामने आने के बाद यह पता चला है कि अभिनेत्री मिहिका कुशवाहा दीया की भूमिका को फिर से निभाएंगी, जबकि रोहित के रोल को उज्जवल शर्मा रिक्रिएट करेंगे. इसके साथ ही पृथ्वी अंबर पहले रिलीज हुई फिल्म दीया से अपनी भूमिका को फिर से दोहराते हुए देखे जाएंगे. गौरतलब है कि फिल्म दीया 2020 में रिलीज हुई थी और इसकी अकल्पनीय कहानी से एक बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे. और अब उसी स्क्रिप्ट को और अधिक प्रभावशाली डायलॉग्स और गीतों के साथ लोगों के सामने पेश किया जाएगा. 

बता दें, कहानी एक युवा अंतर्मुखी लड़की दीया की है, जिसे अपने सीनियर रोहित से प्यार हो जाता है और उसे अपने प्यार को कबूल करने में तीन साल लग जाते हैं. लेकिन जल्द ही वे एक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जो दीया के लिए स्थिति को निराशाजनक बना देता है. बाद में बड़ी उथल-पुथल के बाद जब दीया आखिरकार आदि को देखने लगती है, तो उसे पता चलता है कि रोहित अभी भी जीवित है. आगे जो हुआ वह आपको दंग कर देगा.

केएस अशोक (कन्नड़ फिल्म दीया के निर्देशक) द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म 'डियर दीया' कमलेश सिंह कुशवाहा द्वारा निर्मित है. फिल्म में सामान्य प्रेम कहानी जैसा कुछ नहीं है और यह आपके सामने एक अकल्पनीय तस्वीर पेश करेगी. डियर दीया में पलक मुच्छल, जुबिन नौटियाल, शंकर महादेवन और ज्योतिका तंगरी जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है. फिल्म नेट्रिक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज होगी. 


काशी में हुआ काशी राज का समापन।



काशी ।। भोजपुरी पिक्चर फिल्म काशीराज का अंतिम शॉट गंगा के किनारे बसा बाबा महादेव की नगरी काशी के राजघाट पर शूट करके फिल्म का  फिल्मांकन संपन्न किया । इसमें मुख्य नायक और नायिका गौरव सिंह और मानसी श्रीवास्तव है । इस फिल्म के निर्देशक प्रेम सिन्हा के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग की गई। काशी राज में नायक गौरव सिंह का लुक और उनका किरदार बहुत ही धांसू है। इस फिल्म में काफी एक्शन भी देखने को मिलेगा नायिका मानसी  का आक्रमक तेवर दर्शकों रोमांचित करेगा। फ़िल्म के आखिरी दिन जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया खूब वायल हुआ।  फ़िल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक होगी।

फिल्म काशी राज के कुशल निर्देशक प्रेम सिन्हा ने पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आशा मूवी वर्ल्ड के बैनर के तले निर्माण हो रही भोजपुरी फिल्म काशी राज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दूधी, कोरगी, राजखड़, के रमणीय स्थलों के साथ चंदौली जिले के चकिया डैम, लतीफ शाह, राज रसोई, था बनारसी के खिड़ीकिया घाट तथा राजघाट में  गई है और जल्द ही इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जाएगा।



फिल्म के निर्मात्री विजयलक्ष्मी सिंह ने कहा कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने वाली है। सभी कलाकारों और तकनीशियन में फ़िल्म की शूटिंग में भरपूर सहयोग किया है।



*आशा मूवी वर्ल्ड* के बैनर के तले बन रही पहली भोजपुरी फ़िल्म *काशी राज*  के निर्मात्री *विजयलक्ष्मी सिंह* हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक *प्रेम सिन्हा*। फ़िल्म के लेखक *धर्मेंद्र कुमार मौर्य बबलू* हैं, बहुत ही उम्दा कहानी व चुटीले संवाद लिखा है। फ़िल्म में मधुर संगीत दिया है *दीपक त्रिपाठी* ने। डीओपी *नन्द लाल चौधरी* हैं। डांस मास्टर *ज्ञान सिंह व अनुज आर मौर्य* है आर्ट निर्देशक *विजय आर श्रीवास्तव* है पी आर ओ *अरविंद मौर्या* है

फ़िल्म के मुख्य कलाकार गौरव सिंह,मानसी श्रीवास्तव ,अर्चना मौर्या , समर्थ चतुर्वेदी, सरोज सिंह,राहुल सिंह राजपूत, जफर खान,शिवा,सागर ,शिराज खान,रागिनी राय, बबिता सिंह, रिंकू आयुषी, जिया, अरविंद आईटम गर्ल गिलोरी मोहन्ता आदि हैं।





Wednesday, April 27, 2022

प्रेम सिन्हा द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म काशीराज फिल्म का फिल्मांकन अंतिम चरण में ।




सोनभद्र -  इन दिनों उत्तर प्रदेश की चंदौली जिले के रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फीचर फिल्म काशीराज का फिल्मांकन जोरो से चल रहा है। आज इसी फिल्म का फिल्म के गाने की फिल्मांकन चकिया के पास स्थित लतीफ शाह डैम पर मन को मोह लेने वाली लोकेशन पर फिल्मांकन किया गया । इस फिल्म की नायिका मानसी श्रीवास्तव एवं फिल्म के नायक गौरव सिंह ने अपने अभिनय की क्षमता से फिल्मांकन हो रहे गाने में चार चांद लगा दिया । इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक प्रेम सिन्हा कर रहे हैं तथा इसके निर्मात्री विजयलक्ष्मी सिंह है। इस फिल्म के माध्यम से डी ओ पी नंदलाल चौधरी  नायक नायिकाओं के साथ खूबसूरत लोकेशन को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं । फिल्म इस फिल्म के लेखक धर्मेंद्र कुमार मौर्य बबलू है इस फिल्म का संगीत का कार्यभार दीपक त्रिपाठी ने संभाला है तथा गीतकार राणा सिंह एवं सच्चितानंद कवच है। फिल्म के नृत्य निर्देशक ज्ञान सिंह,  पी आर ओ अरविंद मौर्य व हिमांशु यादव है। क्राइम और रोमांस से भरपूर ए फिल्म अपने फिल्मांकन के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो गौरव सिंह और माही श्रीवास्तव के साथ अर्चना मौर्य, समर्थ चतुर्वेदी, सरोज सिंह, राहुल राजपूत, शिवा, सागर, जफर खान, बबिता सिंह,रागिनी राय, रिंकू आयुषी जिया अरविंद आइटम गर्ल गिलोरी मोहन्ता है।

बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशक प्रेम सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म बड़े ही लगन क्यों सिद्धत से बना रहे हैं इस फिल्में जितने भी यूनिट है और कलाकार सभी पूरे और लगन से काम कर रहे हैं सभी को सभी को हम धन्यवाद करते हैं साथ ही हम अपने पत्रकार बंधुओं को भी तहे दिल से शुक्रिया करते हैं जो लोकेशन पर आकर हमारा हौसला अफजाई किए।

Monday, February 14, 2022

फ़िल्म निर्देशक प्रेम सिन्हा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का म्यूजिक प्रोडक्शन का कार्य शुरू हुआ।

 

फ़िल्म लेखक धर्मेन्द्र कुमार मौर्य बब्लू, फ़िल्म निर्देशक प्रेम सिन्हा, संगीतकार दीपक त्रिपाठी
फ़िल्म लेखक धर्मेन्द्र कुमार मौर्य बब्लू, गीतकार सच्चिदानंद पांडेय कवच, संगीतकार दीपक त्रिपाठी, निर्देशक प्रेम सिन्हा, 


लखनऊ ।। मशहूर फिल्म निर्देशक प्रेम सिन्हा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग आने वाले मार्च महीने में शुरू की जाएगी । यह फिल्म का निर्माण *आशा मूवी वर्ल्ड* के बैनर तले किया जा रहा है । इस फिल्म के निर्मात्री *विजय लक्ष्मी सिंह* है। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का कार्य जोरों से चल रहा है । इसी कड़ी में पिछले दिनों  म्यूजिक प्रोडक्शन का कार्य शुरू किया गया । इस फिल्म के संगीत निर्देशक *दीपक त्रिपाठी*,  गीतकार *सच्चितानंद पांडेय "कवच"* एवं *राकेश सिंह* हैं। फिल्म के निर्देशक *प्रेम सिन्हा* हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि आज जो भोजपुरी फिल्में अधिकतर बॉलीवुड एवं साउथ के फिल्मों का सस्ती कॉपी के लिए बदनाम है । उस प्रथा को तोड़ते हुए यह फिल्म पर विशेष ध्यान दिया गया है कि इसकी कहानी बिल्कुल ओरिजिनल हो, जिसके लिए इस फिल्म के लेखन यानी कथा पटकथा संवाद *धर्मेंद्र कुमार मौर्य बबलू* को सौंपी गई जिन्होंने हमारे आशाओं को ध्यान में रखते हुए एक लव स्टोरी के साथ क्राइम व राजनीति पर आधारित लिखी जब उन्होंने फिर फिल्म का स्क्रीनप्ले संवाद सहित सुनाया तो लगा वाकई भोजपुरी फिल्म स्क्रिप्ट इस प्रकार होनी चाहिए यह फिल्म कई जगह गुदगुदाया कई जगह आंखों से आंसू निकले कई जगह सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज में ऐसी घटनाएं घटित होती है।  इस फिल्म की शूटिंग *सोनभद्र* एवं *बनारस* में की खूबसूरत लोकेशन पर जाएगी । इस फिल्म में भोजपुरी परिवेश लहजा संस्कृति का विशेष ध्यान दिया जाएगा । कलाकारों की बात करें तो कुछ अनुभवी कलाकारों का चयन किया गया है और कुछ कलाकारों का चयन की प्रक्रिया चल रही है । इस फिल्म में का छायांकन के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर *नंदलाल चौधरी* का चयन किया गया। इस फ़िल्म के पी आर ओ *अरविंद मौर्य* है।