कल हिंदी मूवी #DearDia के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित Cinepolis सिनेमा में एक्टर आहिल खान द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आहिल खान अपने साथी को एक्टर कपिल तिलहरी, राहत शेख, डायरेक्शन टीम से मैं और मीडिया बंधुओं साथ आहिल खान का परिवार और उनके मित्रगण समलित हुए। फिल्म के स्क्रीनिंग के पहले केक काट कर सब एक दूसरे को बधाईयां दिए और फिल्म की सफलता हेतु कामना की। मीडिया बंधुओं से बात करते हुए आहिल खान ने सबसे पहले निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा, निर्देशक के एस अशोका को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ में सभी कलाकार एवं तकनीशियन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इस टीम का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं । पूरी टीम के कड़ी परिश्रम आप को इस फिल्म में देखने को मिलेगी और लोगो को पसंद भी आएगी, यह फिल्म का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा लखनऊ में शूट की गई है, और यहां के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्मांकन किया गया है। इस फिल्म के सारे गाने लाजवाब है जिसमें जुबिन नौटियाल, पलक मुच्छल, शंकर महादेवन, ज्योतिका तंगीरी ऋषभ श्रीवास्तव की मधुर आवाज है। कलाकारों की बात करे तो मिहिका कुशवाहा,पृथ्वी अंबर, उज्वल शर्मा, आहिल खान मृणाल कुलकर्णी, कपिल तिलहरी, राहत शेख के साथ कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह फिल्म नेट्रिक्स एटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म के निर्माता कमलेश सिंह कुशवाहा, निर्देशक के एस अशोका, छायांकन अशोक मिश्रा, सह निर्देशक सचिन पाल, एक्सक्यूटिव निर्माता दयानंद यादव, लाइन प्रोड्यूसर योगेश मिश्रा, राहत शेख, लेखक के एस अशोका, तारिक मोहम्मद, है।











