Monday, October 18, 2021

उत्तर प्रदेश सिनेमा का हब बनाने में लखनऊ में स्थित स्टूडियो नया आयाम प्रदान कर रही है।

 *उत्तर प्रदेश सिनेमा का हब बनाने में लखनऊ में स्थित स्टूडियो नया आयाम प्रदान कर रही है।*

लखनऊ ।। मुंबई के बॉलीवुड में उत्तर प्रदेश के कलाकारों एवं टेक्नीशियन के संग दोयम दर्जे का व्यवहार और करोना लॉकडाउन ऊपर से *सुशांत सिंह* का मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह से बॉलीवुड को उत्तर प्रदेश के तरफ मोड़ दिया। उत्तर प्रदेश अब सिनेमा का हब सा बन गया है । यहां पर अनेक बॉलीवुड फ़िल्में, वेब सीरीज, भोजपुरी फिल्में, साउथ इंडियन फिल्में की लगातार शूटिंग चल रही है जिससे यहां के कलाकारों एवं टेक्नीशियन को काफी काम मिला और यहां के कलाकारों एवं टेक्नीशियन को काम मिलना यानी यहां के अन्य संसाधनों जैसे इक्विपमेंट्स और स्टूडियो का होना भी जरूरी है। यहां कई ऐसे स्टूडियो हैं, जिसमें बड़ी बड़ी फिल्मों का डबिंग और मिक्सिंग का कार्य मुंबई के लेबल का हो रहा है । 



इसी कड़ी में लखनऊ के विकास नगर स्थित *दीपाली रिकॉर्डिंग स्टूडियो* जो हिंदी के बड़े प्रोजेक्ट जैसे *प्रकाश झा* की *आश्रम* वेब सीरीज की डबिंग यहीं पर हुई उनके साथ कई अन्य बड़े हिंदी प्रोजेक्ट उनके यहां चल रहे हैं ।

भोजपुरी सिनेमा के लिए सबसे ज्यादा सपोर्टिव *लोकधारा डिजिटल स्टूडियो* है ।






जो वृंदावन योजना रायबरेली रोड पर स्थित है यहां पर भोजपुरी के सुपरस्टार *दिनेश लाल यादव आम्रपाली अक्षरा सिंह मनोज सिंह टाइगर* नहीं अपने प्रोडक्ट का डबिंग कराई कई गानों को रिकॉर्ड किए गए जिसमें *मोहन सिंह राठौर दिनेश लाल यादव निरहुआ मनोज सिंह टाइगर* और अन्य स्थानीय कलाकारों ने अपने गानों को रिकॉर्ड करवाया । साथ में यहां शार्ट मूवी *मैं  कलाकार हूं* का डबिंग मिक्सिंग की गई ।जो दर्शकों को काफी पसंद आई। आने वाले दिनों में भी लगातार दोनों स्टूडियो हिंदी और भोजपुरी प्रोजेक्ट कर रहे हैं और मुंबई के स्टूडियो को टक्कर दे रहे हैं।





Saturday, October 16, 2021

सिकंदराबाद के पास हुई खुदा हाफ़िज़ 2 की शूटिंग

लखनऊ। संवाददाता


पिछले करीब एक महीने से राजधानी में चल रही विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज 2 शूटिंग अब अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को सिकंदराबाद सेठी कोठी के पास फिल्म की शूटिंग हुई। शूटिंग देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिसे काबू में करने के लिए कई लोगों को लगाया गया। उसके बाद लालबाग के पास भी कुछ सीन फिल्माए गए।



फिल्म खुदा हाफिज की सीक्वल खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा का निर्देशन फारुख कबीर कर रहे हैं। फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जिसे सामाजिक दबाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।


इस फिल्म की शूटिंग मशहूर क्रिश्चियन कॉलेज में भी हो चुकी है। फिल्म के मुख्य अभिनेता विद्युत जामवाल हैं, जो समीर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं शिवालीका ओबरॉय विधुत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म उज्बेकिस्तान में शूट हुई है जबकि फिल्म का अंतिम भाग लखनऊ में शूट किया जा रहा है। ये एक एक्शन फिल्म है और कुछ सत्य घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में कई अन्य कलाकार शामिल हैं, जिनमें मोहित चौहान, विपिन शर्मा और सुपर्ण मारवाह मुख्य भूमिका में हैं।

Friday, October 15, 2021

लखनऊ जाएं तो इन फिल्मों की शूटिंग लोकेशन पर जाना न भूलें

 ये हैं लखनऊ की फेमस शूटिंग लोकेशन



लखनऊ में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लखनऊ में शूट किया गया है तो अगली बार लखनऊ जाएं तो इन खूबसूरत लोकेशन्स में जाना न भूलें...

फिल्म यंगिस्तान की शूटिंग हुई थी।



अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड की शूटिंग पुराने लखनऊ और गोमती नगर में हुई है।

 शादी में जरूर आना



राजकुमार राव की हिट फिल्म 'शादी में जरूर आना' के आखिरी सीन की शूटिंग हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में की गई है।

 दावत-ए-इश्क



फिल्म दावत-ए-इश्क की शूटिंग आंबेडकर पार्क, इमामबाड़ा और गोमतीनगर में हुई थी।

 इश्कजादे



फिल्म इश्कजादे का गाना 'मैं परेशां' पुराने लखनऊ की गलियों शूट किया गया है।

 तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की शूटिंग



इन दोनों फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और कानपुर में हुई है। पुराने लखनऊ में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किे गए हैैं।

जॉली एलएलबी 2



जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग भी लखनऊ के हाईकोर्ट, गोमतीनगर और हजरतगंज इलाके में की गई थी।

अदाकारा बेगम फर्रुख जाफर का निधन: लखनऊ के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, शनिवार को होंगी सिपुर्द-ए-खाक

अदाकारा बेगम फर्रुख जाफर का निधन: लखनऊ के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, शनिवार को होंगी सिपुर्द-ए-खाक।



अभिनेत्री फर्रुख जाफर ने अपना करियर रेडियो में बतौर अनाउंसर शुरू किया था। इन्हें बेहतरीन अदाकारी के लिए 28 मार्च 2021 को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।

 किसी की बड़ी अम्मी, किसी की भाभी, हिन्दी सिनेमा की एक जानी-मानी शख्सियत और सबकी बेगम फर्रुख जाफर साहिबा नहीं रहीं। शुक्रवार की शाम सात बजे उन्होंने लखनऊ के सहारा अस्पताल में अंतिम सांस लीं। वे 89 वर्ष की थीं, कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने, सांस लेने में दिक्कत होने और सर्दी-जुकाम व जकड़न होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी दो बेटियां हैं। एक शाहीन जो विशेष खंड में रहती हैं और दूसरी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक महरू जाफर हैं। बेगम उन्हीं के पास रहती थीं। महरू जाफर ने बताया कि उन्हें शनिवार को सुबह 10.30 बजे मल्लिका जहां कब्रिस्तान एशबाग में दफन किया जाएगा। 

    फर्रुख जाफर ने अपना करियर रेडियो में बतौर अनाउंसर शुरू किया था। गीतों भरी कहानी नामक प्रोग्राम काफी यादगार रहा, जिसमें वे गीतों के बीच सुनाई जाने वाली कहानियों को अपनी आवाज देती थीं और गीतों का चयन करती थीं। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में वह शाम को क्लास करती थीं। लखनऊ में थियेटर करती थीं। 

एनएसडी से कोर्स करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर अल्काजी के निर्देशन में इटैलियन नाटक सिक्स कैरेक्टर्स इन सर्च ऑफ एन आथर में एक अहम किरदान निभाया। उमराव जान, स्वदेस, सीक्रेट सुपरस्टार, गुलाबो सिताबो, मेहरुनिंसा में अपने किरदार को जीने वाली बेगम को 28 मार्च 2021 को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।

Thursday, October 7, 2021

*लखनऊ में हुआ "मैं कलाकार हूं" का प्रीमियर शो*

*लखनऊ में हुआ "मैं कलाकार हूं" का प्रीमियर शो*

लखनऊ।। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदी शॉर्ट मूवी *"मैं कलाकार हूं"* का प्रीमियर किया गया। इस शॉर्ट मूवी का निर्माण *विजय बेला क्रिएशन* के बैनर तले किया गया है। साथ ही इस



































फिल्म को *समर फिल्म एंटरटेनमेंट* द्वारा रिलीज किया गया। 

इस फिल्म एकल किरदार कलाकार के भूमिका में *चंद्रभाष सिंह* ने दमदार अभिनय से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी । फिल्म के निर्देशक  *धर्मेंद्र कुमार* है जो बखूबी फिल्म को बड़ी ही मजबूत दिलचस्प बनाई है। साथ इस फिल्म में अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो  *निर्माता-कल्पना गंगवार "ऊषा", छायांकन-अभिषेक वर्मा, लेखक-चंद्र भाष सिंह, मेकअप-सचिन गुप्ता, प्रोडक्शन डिजाइन-जूही कुमारी, एडिटर-बबलू कुमार, पार्श्व संगीत-सचिन चौहान, साउंड डिजाइन-कुलदीप यादव, पब्लिसिटी डिजाइन-एसके आनंद, पी आर ओ -अरविंद मौर्य* है । इस फिल्म में बहुत ही मार्मिक मुद्दे को उठाया गया है, जिसे आप समर फिल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में *मनीष गंगवार* (मुख्य प्रबंध निदेशक रिटायर्ड नाबार्ड) बृजेश सिंह,रविन्द्र गंगवार, राकेश सिंह, और विशेष अतिथि के रुप में संजय सिंह, महेंद्र भीष्म, मुकेश वर्मा, रामचंद्र यादव, रितेश सिंह,पायल सिंह  , लक्ष्मी गुप्ता, महेश चंद्र देवा, अवधेश जी, राखी जायसवाल, शिखा जी, महेंद्र भीष्म, संतोष कुमार,अनवर बेग, 
Watch full movie  
मैं कलाकार हूँ 
https://youtu.be/39ywdTkxQng