*उत्तर प्रदेश सिनेमा का हब बनाने में लखनऊ में स्थित स्टूडियो नया आयाम प्रदान कर रही है।*
लखनऊ ।। मुंबई के बॉलीवुड में उत्तर प्रदेश के कलाकारों एवं टेक्नीशियन के संग दोयम दर्जे का व्यवहार और करोना लॉकडाउन ऊपर से *सुशांत सिंह* का मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह से बॉलीवुड को उत्तर प्रदेश के तरफ मोड़ दिया। उत्तर प्रदेश अब सिनेमा का हब सा बन गया है । यहां पर अनेक बॉलीवुड फ़िल्में, वेब सीरीज, भोजपुरी फिल्में, साउथ इंडियन फिल्में की लगातार शूटिंग चल रही है जिससे यहां के कलाकारों एवं टेक्नीशियन को काफी काम मिला और यहां के कलाकारों एवं टेक्नीशियन को काम मिलना यानी यहां के अन्य संसाधनों जैसे इक्विपमेंट्स और स्टूडियो का होना भी जरूरी है। यहां कई ऐसे स्टूडियो हैं, जिसमें बड़ी बड़ी फिल्मों का डबिंग और मिक्सिंग का कार्य मुंबई के लेबल का हो रहा है ।
इसी कड़ी में लखनऊ के विकास नगर स्थित *दीपाली रिकॉर्डिंग स्टूडियो* जो हिंदी के बड़े प्रोजेक्ट जैसे *प्रकाश झा* की *आश्रम* वेब सीरीज की डबिंग यहीं पर हुई उनके साथ कई अन्य बड़े हिंदी प्रोजेक्ट उनके यहां चल रहे हैं ।
भोजपुरी सिनेमा के लिए सबसे ज्यादा सपोर्टिव *लोकधारा डिजिटल स्टूडियो* है ।
जो वृंदावन योजना रायबरेली रोड पर स्थित है यहां पर भोजपुरी के सुपरस्टार *दिनेश लाल यादव आम्रपाली अक्षरा सिंह मनोज सिंह टाइगर* नहीं अपने प्रोडक्ट का डबिंग कराई कई गानों को रिकॉर्ड किए गए जिसमें *मोहन सिंह राठौर दिनेश लाल यादव निरहुआ मनोज सिंह टाइगर* और अन्य स्थानीय कलाकारों ने अपने गानों को रिकॉर्ड करवाया । साथ में यहां शार्ट मूवी *मैं कलाकार हूं* का डबिंग मिक्सिंग की गई ।जो दर्शकों को काफी पसंद आई। आने वाले दिनों में भी लगातार दोनों स्टूडियो हिंदी और भोजपुरी प्रोजेक्ट कर रहे हैं और मुंबई के स्टूडियो को टक्कर दे रहे हैं।




















































