मितवा प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित भोजपुरी फीचर फ़िल्म "भईल तोहरा से प्यार आई लव यू " आज के समाज का दर्पण है आज के समाज में रिश्तों का क्या अहमियत हैं भलीभाँति दर्शाया गया हैं
यूँ कहे प्यार और रिश्तें आज के समाज में उसकी स्थितियों को तुलनात्मक रूप प्रस्तुत किया गया हैं
साथ ही इस फ़िल्म को भोजपुरी गांव के संस्कृति और उसकी मिटटी के महक से जोड़ा गया हैं ।
इस फ़िल्म के गीत संगीत पर विशेष रूप से काम किया गया हैं और फूहड़ता व् अश्लीलता से दूर रखा गया हैं और साथ ही सबसे बड़ी बात ये हैं कि कहानी के आवश्यकता के अनुसार रखा गया । इस फिंल्म में सभी गाने समधुर हैं
साथ ये भी है की सभी कलाकार अपने कामों में दक्ष हैं और अपने दमदार अभिनय से अपने पात्र को जीवित कर दिए हैं और तकनिकी के आधार पर ये फ़िल्म बड़ी मज़बूत हैं
निर्माता - धर्मेन्द्र मौर्य
सह-निर्माता - राम आशीष चौहान व् असरफ अली
निर्देशक - शाद कुमार
संगीत - मंगेश राउल व् पाल कानपुरी
लेखक/गीतकार - बब्लू
छायांकन - गौरांग साह
संकलन - गोविन्द दुबे कलाकार - विनय आनंद, गुंजन पंत , राजीव दिनकर , सिमरन कौर , समर्थ चतुर्वेदी , श्रावणी गोस्वामी, आनंद मोहन , कंचन अवस्थी , देव मल्होत्रा, मेहनाज़ श्राफ , पंकज विश्वकर्मा , अभिलाषा प्रसाद , मंजू सिन्हा , सीमा सिंह , राकेश मिश्रा , मुरली लालवानी , बाल गोविन्द बंजारा , फारिया , फरहान , शबनम , अश्फ़िया , इत्यदि








